ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में अब हर ब्लॉक के शिक्षकों की लगेगी रिसेप्शन सेंटर पर ड्यूटी

मुरादाबाद में अब हर ब्लॉक के शिक्षकों की लगेगी रिसेप्शन सेंटर पर ड्यूटी

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी भी रिसेप्शन सेंटर पर लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने सूची बनाकर एडीएम प्रशासन को सौंपी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक...

मुरादाबाद में अब हर ब्लॉक के शिक्षकों की लगेगी रिसेप्शन सेंटर पर ड्यूटी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 21 May 2020 11:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी भी रिसेप्शन सेंटर पर लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने सूची बनाकर एडीएम प्रशासन को सौंपी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए लगभग 150 शिक्षकों की सूची एडीएम प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य से आने वाले प्रवासी श्रमिकों/मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश में आने के लिए जनपद मुरादाबाद को एक रिसेप्शन सेंटर बनाया गया है। यहां से जनपद बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मऊ, बलिया, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर के प्रवासी श्रमिक रवाना किए जाएंगे। रिसेप्शन सेंटर जनपद के राजकीय पॉलीटेक्निक कांठ रोड पर बनाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें