ओमीक्रोन के खतरे में फिर चमकने लगे इम्यूनिटी बूस्टर
कोरोना महामारी के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण कई देशों के साथ ही देश के कई राज्यों में लगातार तेजी से बढ़ने की वजह से अब लोगों में एक बार फिर से...

कोरोना महामारी के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण कई देशों के साथ ही देश के कई राज्यों में लगातार तेजी से बढ़ने की वजह से अब लोगों में एक बार फिर से इम्यूनिटी बूस्टर का रुझान दिखाई दे रहा है। मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर लोग इम्यूनिटी बूस्टर की डिमांड करते सुनाई देने लगे हैं तो वहीं चिकित्सकों से भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी दवाओं के बारे में सलाह ले रहे हैं। केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष साहित्य प्रकाश रस्तोगी ने बताया कि दूसरी ही लहर से पहले की तरह इम्यूनिटी बूस्टर की डिमांड तो अभी नहीं आ रही है, लेकिन लोगों ने एक बार फिर से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से जुड़ी चीजों के सेवन के बारे में फिर से सोचना शुरू कर दिया है। दवा विक्रेता विपुल अग्रवाल ने बताया कि ओमीक्रोन को देखते हुए मुंह पर मास्क लगाने को लेकर अब लोग फिर से जागरूकता दिखाने लगे हैं इसी वजह से मेडिकल स्टोर पर मास्क का स्टॉक बढ़ाने की कोशिशें शुरू हो गई है।
