ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमिडटाउन क्लब में बन रहा अवैध शोरूम सील

मिडटाउन क्लब में बन रहा अवैध शोरूम सील

रामगंगा विहार स्थित मिडटाउन क्लब एक बार फिर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के निशाने पर आ गया। मिडटाउन क्लब परिसर में लॉकडाउन के दौरान शुरू हुए शोरूम के निर्माण को अवैध बताकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने...

मिडटाउन क्लब में बन रहा अवैध शोरूम सील
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 27 May 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगंगा विहार स्थित मिडटाउन क्लब एक बार फिर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के निशाने पर आ गया। मिडटाउन क्लब परिसर में लॉकडाउन के दौरान शुरू हुए शोरूम के निर्माण को अवैध बताकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने बुधवार को उस पर सील लगा दी। प्राधिकरण की ओर से निर्माण कार्य को अवैध बताने के साथ ही इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने का मामला भी संज्ञान में लाया गया।बुधवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और मिडटाउन क्लब एवं बैंक्वेट परिसर में डेढ़ सौ मीटर एरिया में किए जा रहे शोरूम के निर्माण को अवैध बताकर उसे सील कर दिया। प्राधिकरण की टीम को निर्माण स्थल पर लॉकडाउन के दौरान कोरोना से सुरक्षा संबंधी मानकों की धज्जियां उड़तीं नजर आईं। श्रमिकों के चेहरे पर न तो मास्क थे और न ही उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था। प्राधिकरण अफसरों के मुताबिक निर्माण स्थल पर पहुंचने के बाद टीम को मौके पर मिडटाउन क्लब के साथ हुए प्राधिकरण के अनुबंध में वर्णित एवं अधिनियम की धारा 14 (1) 15 (3) के अंतर्गत कोई अनुज्ञा, स्वीकृति नहीं दिखाई गई। नोटिस के बाद भी जारी रखा गया निर्माणनिर्धारित शर्तों का उल्लंघन करने के चलते उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत वाद संख्या 01/2020 योजित करते हुए अधिनियम की धारा 27 व 28 के तहत संचालक को निर्माण कार्य रोकने का नोटिस जारी किया गया, लेकिन, इसके बावजूद निर्माण जारी रखा गया। जिसके चलते उसे सील कर दिया गया।प्रेरणा शर्मा, सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरणअनुबंध का किया गया उल्लंघन:प्राधिकरणमुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने साफ कर दिया कि अवैध निर्माणकर्ता रजनी जैन को अनुबंध द्वारा पट्टे पर हस्तांतरित कम्युनिटी सेंटर एवं तरणताल की भूमि में मिडटाउन एवं बैंक्वेट हॉल में सड़क के सामने दीवार को तोड़कर शटर लगाते हुए भवन को व्यावसायिक रूप दिया गया। ऐसा करके निर्माणकर्ता व प्राधिकरण के बीच हुए अनुबंध का उल्लंघन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें