Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIllegal Occupation Halted on Public Land in Moradabad

सिटी मजिस्ट्रेट ने रुकवाया सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण

Moradabad News - नगर निगम को पत्र लिख कर कहा कि दोबारा इस पर अवैध निर्माण नहीं होने दें सिटी मजिस्ट्रेट ने रुकवाया सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण (डिजिटल के लिए) सिट

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 19 Feb 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
सिटी मजिस्ट्रेट ने रुकवाया सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण

मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर ही अवैध कब्जा किया जा रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच करवाई तो खुलासा हुआ। उन्होंने तत्काल निर्माण रुकवा दिया और नगर निगम के पत्र लिख कर कहा है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण कब्जा रोका जाए। मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित हाफिज बन्ने की पुलिया के पास अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायत 11 फरवरी को सिटी मजिस्ट्रेट से की गई थी। जिसमें कहा था कि प्रिंस रोड हाफिज बन्ने की पुलिया के पास स्थित कब्रिस्तान 150 साल पुराना है। इस कब्रिस्तान और आसपास अवैध कब्जे हो गए हैं। पहले खोखों को रखा फिर पक्का निर्माण शुरू कर दिया गया। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल एक्शन लेते हुए राजस्व विभाग की टीम से जांच करवाई तो सरकारी अभिलेखों में मुरादाबाद कस्बे में गाटा संख्या 650 नॉन जेड ए की जमीन निकली। यह सार्वजनिक रास्ते की जमीन होने की वजह से सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल अवैध कब्जा रुकवा दिया। यह जमीन मुलगपुरा थाने के पीछे स्थित है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर कब्जा किया ही नहीं जा सकता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त मामले में नगर निगम को भी पत्र लिखा दिया गया है जिससे दोबारा सार्वजनिक स्थलों पर कब्जे नहीं हों अगर कोई कब्जा करता है तो उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। संबंधित स्थल पर कुछ मलवा एकत्र है उसे भी हटवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें