झोलाछाप चला रहा था अस्पताल, किया गया सील
नोट:::इस खबर के साथ ही कुंदरकी की भी खबर लगा लें। आदित्य पंत के पास
पाकबड़ा क्षेत्र में गिरजाघर रोड पर संचालित अंपजीकृत अस्पताल को एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने सील कर दिया। झोलाछाप इसे संचालित कर रहा था और यहां बकायदा ओटी भी संचालित थी। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. नरेंद्र ने शिकायत पर पुलिस के साथ पाकबड़ा में चल रहे अपंजीकृत जारा अस्पताल में छापेमारी की। एसीएमओ को देखकर झोलाछाप भाग निकला। एसीएमओ ने अस्पताल को सील कर मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर सौंप दी है। एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह को शिकायत मिली थी कि झोलाछाप अस्पताल चलाकर जनमानस के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। गुरुवार शाम एसीएमओ ने पुलिस को साथ लेकर जारा अस्पताल में छापेमारी की। नोडल अधिकारी ने पूरे अस्पताल को चेक किया। अस्पताल में ओटी भी संचालित थी। उन्होंने वहां सील लगा दी। इसके बाद अस्पताल का शटर भी बंद कर वहां भी सील लगा दिया। इस मामले में एसीएमओ ने झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।