IGNOU Approves New MA Hindu Studies Course at Hindu College Delhi अब इग्नू से करें एमए हिंदू स्टडीज की पढ़ाई, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIGNOU Approves New MA Hindu Studies Course at Hindu College Delhi

अब इग्नू से करें एमए हिंदू स्टडीज की पढ़ाई

Moradabad News - इग्नू ने हिंदू कॉलेज में नए एमए हिंदू स्टडीज कोर्स की मंजूरी दी है। इस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें छात्रों को हिंदू धर्म की विभिन्न अवधारणाओं का अध्ययन कराया जाएगा। स्नातक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 18 March 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
अब इग्नू से करें एमए हिंदू स्टडीज की पढ़ाई

इग्नू नई दिल्ली की ओर से हिंदू कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर एक नए कोर्स एमए हिंदू स्टडीज को मंजूरी दे दी है। इग्नू रीजनल सेंटर नोएडा के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश शुरू हो गए हैं। हिंदू स्टडीज में एमए करने वाले छात्रों को हिंदू धर्म की अवधारणा, हिंदू अध्ययन के तात्विक पक्ष, हिंदू धर्म के भारतेत्तर विमर्श, हिंदू अध्ययन पर पाश्चात्य दृष्टि एवं विधि एवं प्रवासी हिंदू की भारतीय पहचान जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इग्नू ने स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा के कार्यक्रमों (प्रमाणपत्र और सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) में नए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है। ओडीएल मोड कार्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन मोड कार्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल ignouiop.samarth.edu.in है। दूसरी तरफ इग्नू ने ओडीएल और ऑनलाइन मोड में किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों (सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) के लिए 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ जनवरी, 2025 के लिए अगली कक्षा/सेमेस्टर में पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि को 31 मार्च तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए हिंदू कॉलेज परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।