मुकदमे के दौरान घर पर आकर दिया तीन तलाक
Moradabad News - पति ने पत्नी का पीछा करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया और जान से मारने की धमकी दी। राशिदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उसकी शादी सात साल पहले हुई थी और दहेज को लेकर परेशान किया गया।...

अदालत से पत्नी का पीछा करते हुए घर पहुंचे पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। वहीं जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रुस्तम नगर सहसपुर निवासी राशिदा पत्नी इरशाद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व थाना बनियाठेर के गांव बनियाखेड़ा के रहने वाले इरशाद पुत्र नौशे के साथ हुई थी। 6-7 महीने बाद ही दान दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। 8 दिसंबर को वह उसका पति तारीख पर गए थे, तब पति इरशाद पीछा करते हुए घर तक आ गया और मारपीट करने लगा। इस बीच जब बचने का प्रयास किया तो वह तीन तलाक देकर वहां से चला गया। मामले में तहरीर देने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।