मुकदमा वापस न लेने पर पति ने दिया तीन तलाक
ससुरालियों ने दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित किया तो उसने केस दर्ज करा दिया। ससुरालियों ने केस वापसी के लिए दबाव बनाया तो महला ने मना कर दिया। इस पर...

ससुरालियों ने दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित किया तो उसने केस दर्ज करा दिया। ससुरालियों ने केस वापसी के लिए दबाव बनाया तो महला ने मना कर दिया। इस पर आरोपी पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। शिकायत पर एसपी देहात ने एफआईआर के आदेश दिए हैं।
मैनाठेर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और पति पर गंभीर आरोप लगाए। उसका निकाह मई 2017 में कुन्दरकी के गांव मंसूरपुर निवासी रिजवान के साथ हुआ था। ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया। पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर पीड़िता ने महिला थाने में पति और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पीड़िता के अनुसार शिकायत दर्ज कराने के बाद से पति और ससुराल वाले फैसले के लिए दबाव बना रहे थे। आरोप है कि पांच दिसंबर को पीड़िता का पति दो और लोगों के साथ पीड़िता के मायके पहुंच गया। आरोपी ने मुकदमा वापस लेने के लिए कहा। पीड़िता के अनुसार उसने पति को समझाने का प्रयास किया तो पति ने तीन तलाक दे दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने मैनाठेर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
