Hundreds of Teachers Protest TET Implementation Before RTE Act in Moradabad सैकड़ों शिक्षकों ने भरी हुंकार, नियम विरुद्ध टीईटी नहीं स्वीकार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHundreds of Teachers Protest TET Implementation Before RTE Act in Moradabad

सैकड़ों शिक्षकों ने भरी हुंकार, नियम विरुद्ध टीईटी नहीं स्वीकार

Moradabad News - आरटीई एक्ट लागू होने से पहले टीईटी लागू करने के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि सुप्रीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 15 Sep 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
सैकड़ों शिक्षकों ने भरी हुंकार, नियम विरुद्ध टीईटी नहीं स्वीकार

आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व सेवा में आए शिक्षकों पर टीईटी लागू किए जाने को लेकर सैकड़ों शिक्षकों ने कलक्ट्रेट परिसर में हुंकार भरी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की जिला इकाई के बैनर तले जुटे सैकड़ों शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग मुरादाबाद के मंडल व जिलाध्यक्ष शांतिभूषण वर्मा के नेतृत्व में शिक्षक सोमवार शाम चार बजे कलक्ट्रेट कार्यालय पर इकट्ठा हुए। शांतिभूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लाखों शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ गया है। इस निर्णय से 20 लाख से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे, जिन्होंने वैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत नियुक्ति प्राप्त की थी, उनकी सेवा अब असुरक्षित हो गई है।

यह स्थिति शिक्षकों के मनोबल को तोड़ेगी और शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी। उन्होंने कहा कि देश व्यापी इस समस्या के हल के लिए देश और प्रदेश भर के साथ मुरादाबाद समेत सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए हैं। जिला महामंत्री अकरम हुसैन ने कहा कि समस्या का समाधान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जैसे अखिल भारतीय स्तर के दमदार संगठन के प्रयास से ही संभव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक स्थायी हल नहीं निकल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जिला मंत्री मंजू रानी ने कहा कि उम्र के जिस दौर में शिक्षक टीइटी के दायरे में आए हैं, वहां उनके समक्ष परिवार और सेहत संबंधी तमाम दिकक्तें हैं। इस मौके पर पूरा कलेक्ट्रेट परिसर शिक्षकों से भरा रहा। ज्ञापन कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लाकों से बड़ी संख्या में आए शिक्षकों ने शिरकत की। अजय पाल सिंह, राजकुमार शर्मा, विजय शंकर पटवा, रमेश चंद्र मिश्रा, सचिन शुक्ला, हरप्रीत कौर, राजीव कुमार, रेखा रानी, सरिता शर्मा, दीप्ति खुराना, रीना मीना, राहुल तिवारी, दीपक गोले, अनिल राज, सुशील तोमर, योगराज सिंह, कुलदीप सयाल, हरनंदन प्रसाद, पुष्पेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, गौरव यादव, सुशांत सिंह, छत्रपाल तनेजा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।