ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहोटल संचालक, दो बैंक कर्मियों समेत चौबीस नए कोरोना संक्रमित

होटल संचालक, दो बैंक कर्मियों समेत चौबीस नए कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी के साथ आने का सिलसिला सोमवार को भी बना रहा। सोमवार को जिले के चौबीस नए लोगों में कोरोना संक्रमण सामने आया। इनमें से तेइस लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट...

होटल संचालक, दो बैंक कर्मियों समेत चौबीस नए कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 06 Jul 2020 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी के साथ आने का सिलसिला सोमवार को भी बना रहा। सोमवार को जिले के चौबीस नए लोगों में कोरोना संक्रमण सामने आया। इनमें से तेइस लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट केजीएमयू, लखनऊ की लैब से आई, जबकि एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से हुई। सोमवार को आई रिपोर्ट ने होटल कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा दिया। रामपुर रोड स्थित होटल के संचालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। होटल संचालक के भाई चिकित्सक हैं और गांधीनगर में उनका क्लीनिक है। रिपोर्ट आने के बाद क्लीनिक को सेनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया। आवास विकास, सिविल लाइन में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। यह परिवार रियल एस्टेट और कोयले के कारोबार से जुड़ा है। इस परिवार की एक महिला पिछले हफ्ते अमेरिका से वापस लौटी थी। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य लोगों की भी कोरोना जांच की गई। इस परिवार के कुल पांच सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रामगंगा विहार की आस्था कॉलोनी में रहने वाले रेलवे के चीफ कंट्रोलर की पत्नी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। चीफ कंट्रोलर के संक्रमित आने के बाद परिजनों की जांच कराई गई थी। चीफ कंट्रोलर की पत्नी पीएसी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। बेंगलुरु से वापस लौटी कानूनगोयल की 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कुंदरकी में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कार्यरत दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमें एक बैंक का गार्ड है जो यहां लाइनपार में रहता है। गांधी नगर स्थित एक्सरे सेंटर में कार्यरत दो कर्मचारियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एक्सरे संचालक डॉक्टर के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। मझोला थाने में कार्यरत महिला सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। चाऊ की बस्ती, प्रेमनगर और रहमत नगर से भी कोरोना संक्रमण का एक एक मामला सामने आया। दो दिन में 56 नए संक्रमित मिले मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आने की रफ्तार बढ़ गई। दो दिन में 56 नए संक्रमित आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 565 हो गई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा पांच सौ तक पहुंचने के बाद नए केस तेजी से सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है। अंतत: इससे संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद ही मिलेगी। जिन्हें भी संक्रमण की आशंका हो वह चिकित्सक की सलाह लें और चिकित्सक के सहमति देने पर उसकी कोरोना जांच निशुल्क होगी। डॉ.मिलिंद चंद्र गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें