Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHoney Trap Incident Two Young Men Robbed via Dating App Scam

डेटिंग एप से हनी ट्रैप में फंसा कर दो युवकों को लूटा,चार दबोचे

Moradabad News - डेटिंग एप के जरिए हनी ट्रैप में फंसा कर चार युवकों ने दो युवकों को लूट लिया। पीड़ितों ने भागकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 11 Oct 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
डेटिंग एप से हनी ट्रैप में फंसा कर दो युवकों को लूटा,चार दबोचे

डेटिंग एप के जरिए हनी ट्रैप में फंसा कर आरोपियों ने दो युवकों को लूट लिया गया, दोनों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवाओं को दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव और कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव के निवासी चार युवकों ने डेटिंग एप के जरिए सुन्दर युवतियों के फोटो भेज कर कोतवाली क्षेत्र के बोवदवाला और जनपद बिजनौर के स्योहारा निवासी युवकों को हनी ट्रैप में यह कहकर फंसा लिया,कि सुंदर युवतियों से दोस्ती कराकर मौज मस्ती करवाएंगे।

हनी ट्रैप की साजिश रचने वाले गिरोह ने इन पीड़ित युवकों को रमनावाला रोड स्थित एक मकान में ले जाकर जमकर धुनाई करने के बाद उनसे हजारों रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ित युवक भाग कर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवकों को दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।