ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादVIDEO: बेटियों को सम्मान देने के लिए दौड़ा पूरा मुरादाबाद

VIDEO: बेटियों को सम्मान देने के लिए दौड़ा पूरा मुरादाबाद

इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...

इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...
1/ 4इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...
इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...
2/ 4इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...
इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...
3/ 4इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...
इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...
4/ 4इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 04 Feb 2018 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

इस रविवार की सबह मुरादाबाद के लिए खास जोश से लबरेज़ रही। बेटियों को बचाने पढ़ाने उन्हें सम्मान देने का संदेश हर छोर तक पहुचाने का मकसद लेकर मुरादाबाद हाफ मैराथन में दौड़ा। हिंदुस्तान और यस के तत्वावधान में रविवार को मुरादाबाद में हाफ मैराथन का भव्य आयोजन किया गया।

पुरुष और महिला वर्ग में कराई गई शहर की।सबसे बड़ी इसखेल इवेंट में 1000 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में संदीप महिला वर्ग में उजाला ने पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों ही वर्ग में दस दस शीर्ष धावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। हाफ मैराथन सोनकपुर स्टेडियम से शुरू हुई। पुरुष प्रतिभागियों ने 12 जबकि महिला प्रतिभागियों ने 6 किलोमीटर की दौड़ पूरी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें