ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादठाकुरद्वारा में हादसे को दावत दे रहे हाईवे के गड्ढे

ठाकुरद्वारा में हादसे को दावत दे रहे हाईवे के गड्ढे

कई दिन से लगातार हो रही बारिश और ओवरलोड डम्परों के चलने से क्षेत्र की सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये हैं। जिससे दो पहिया वाहन चालकों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग शिकायत...

ठाकुरद्वारा में हादसे को दावत दे रहे हाईवे के गड्ढे
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 12 Jul 2020 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कई दिन से लगातार हो रही बारिश और ओवरलोड डम्परों के चलने से क्षेत्र की सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये हैं। जिससे दो पहिया वाहन चालकों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग शिकायत के बाद भी मामले की सुनवाई नहीं कर रहा है। क्षेत्र की ठाकुरद्वारा जसपुर, सुरजननगर स्योहारा, करनपुर , ढकिया व मुरादाबाद काशीपुर हाईवे पर लगातार वर्षा होने से सड़को पर पानी भरने से भारी गड्ढे हो चुके है।

सड़को पर ओवर लोडेड रेत से भरे तेज रफ्तार डम्परो के दौड़ने से सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़को पर धूल और रेत अधिक होने से दो पहिया वाहन चालको का चलना भी दुश्वार हो चुका है। रेत और धल उड़ने से दो पहिया वाहन चालको को सड़क हादसे का खतरा बढ़ गया है। वाहन चालको की आंखो में धूल व रेत गिरने से आंखो के सामने अंधेरा सा आ जाता है। जिससे बाइक सवार अपना नियत्रंण खो देता है और सड़क हादसे का शिकार हो जाता है । कई क्षेत्र के लोगो ने गड्डे मुक्त सड़को से निजात दिलाए जाने की मांग करते हुए ओवर लोड वाहन चालको पर शिकंजा कसे जाने की मांग की। लेकिन स्थानीय प्रशासन ओवर लोड वाहन चालक पर कोई शिकंजा नही कस रहा है। पूर्व जिला जेल विजिटर अबरार सैफी, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रईस खान आदि ने सड़कों की शीघ्र मरम्मत की मांग की है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें