ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहेल्पलाइन: कोरोना से घबराए लोग, घनघनाए फोन

हेल्पलाइन: कोरोना से घबराए लोग, घनघनाए फोन

जिले में कोरोना संक्रमण के भयावह हालात को देखते हुए लोगों में खौफ की लहर दौड़ गई है। रविवार को शुरू हुई डॉक्टरों की हेल्पलाइन का लाभ उठाकर बड़ी...

हेल्पलाइन: कोरोना से घबराए लोग, घनघनाए फोन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 18 Apr 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमण के भयावह हालात को देखते हुए लोगों में खौफ की लहर दौड़ गई है। रविवार को शुरू हुई डॉक्टरों की हेल्पलाइन का लाभ उठाकर बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना को लेकर बढ़े डर और दहशत को साफ बयां किया। हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके बुखार समेत कोरोना के लक्षणों और इलाज के बारे में मालूमात की।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मुरादाबाद ब्रांच की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर फोन हेल्पलाइन सेवा की रविवार को शुरूआत की गई। आईएमए के कई सदस्य डॉक्टरों ने मरीजों को फोन पर चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए अपने नंबर जारी किए थे। आईएमए मुरादाबाद ब्रांच के अध्यक्ष डॉक्टर भगतराम राणा ने बताया कि रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने दिए गए फोन नंबरों पर कॉल की और कोरोना महामारी को लेकर विस्तार से डॉक्टरों से बात की। बड़ी संख्या में लोगों ने बुखार, जुकाम, खांसी, गले में दर्द, खराश आदि की समस्या से पीड़ित होने की जानकारी दी। वहीं, खुद को कोरोना आशंकित बताकर कई लोगों ने ऑक्सीजन का लेवल कम होने के बारे में बताया। डॉक्टर राणा ने बताया कि कोरोना पीड़ितों के साथ ही गरीब मरीज भी इन नंबरों पर कॉल करके निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। इन नंबरों पर शनिवार तक मरीज बात कर सकेंगे। एक सप्ताह के बाद अन्य डॉक्टरों के नंबर जारी किए जाएंगे।

मरीज इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

गायनोकॉलॉजिस्ट डॉ.बबिता गुप्ता शाम पांच बजे से सात बजे तक फोन नंबर नंबर 0591-2410660, फिजीशियन डॉ.विजय अग्रवाल दोपहर 12 से 2 बजे तक फोन नंबर 0591-1355928, डॉ.नितिन बत्रा सुबह 10 से 12 बजे तक फोन नंबर 9557624205, डॉ.मुकेश रायजादा शाम चार से छह बजे तक फोन नंबर 9927054373, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ.रवि गंगल दोपहर 12 से 2 बजे तक फोन नंबर 8755302590, डॉ.अनिल महेश शाम चार से छह बजे फोन नंबर 9837950666, डॉ.एसपी टंडन सुबह आठ से 10 बजे तक फोन नंबर 9927031906, डॉ. जेके शर्मा दोपहर 2 से 4 बजे तक फोन नंबर 9412235126, डॉ.एसके गुप्ता पर चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इसके साथ ही बुद्धि विहार स्थित आकांक्षा नर्सिंग होम पर डॉ.एसके गुप्ता गरीब व कोरोना के मरीजों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें