Notification Icon

कांवड़ यात्रा: चौथे सोमवार को जलाभिषेक के लिए सुरक्षा के कड़े इंजताम

मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम, 9 जोन और 24 सेक्टर में पुलिस की ड्यूटी, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 8 Aug 2024 04:27 PM
share Share

मुरादाबाद। सावन के चौथे सोमवार पर जिले में बड़ी संख्या में कांवड़िया जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा और रविवार को लगने वाले कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले को 9 जोन और 24 सेक्टर में बांट कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में सावन के चौथे सोमवार पर सबसे अधिक जलाभिषेक होना है। इसके लिए कांवड़ियों के जत्थे जल लेने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और ब्रजघाट के लिए रवाना होने लगे हैं। शुक्रवार दोपहर बाद से इनके लौटने का क्रम भी शुरू हो जाएगा। इसके अलावा चौथे सोमवार से ठीक एक दिन पहले रविवार को दिल्ली रोड पर सैड़कों लोग शिविर लगाकर प्रसाद वितरित करते हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जीरो प्वॉइंट पाकबड़ा से फव्वारा चौराहे तक की रोड पर शनिवार शाम से वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। व्यवस्था बनाने के लिए जिले को 9 जोन, 24 सेक्टर और 44 सब सेक्टर में बांटा गया है। जोन की जिम्मेदारी सीओ और मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। जबकि सेक्टर की कमान एसएचओ और इंस्पेक्टर लेबल के अधिकारियों को दी गई है। प्रशासन की ओर से सैक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। दिल्ली रोड मझोला क्षेत्र में लगने वाले कांवड़ शिविरों के लिए भी सुरक्षा के कड़े प्रबंधक किए गए हैं। इसके लिए थानों की पुलिस के साथ ही छह सौ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी जवानों की भी तैनात की जाएगी। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान प्रत्येक बड़े बेड़ों के साथ अनिवार्य रूप से पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी ड्यूटी देते हुए निगरानी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें