गोकुलदास कॉलेज में मनाया स्वास्थ्य जागरूकता दिवस
Moradabad News - गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रो़ चारु मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। स्वयं सेविकाओं ने बस्ती के लोगों...

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के छठे दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। शुभारंभ प्राचार्य प्रो़ चारु मेहरोत्रा ने मां शारदे की समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने बस्ती के लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया। प्रो़ चारु मेहरोत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन है। बीमारियों की रोकथाम एवं लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का के उद्देश्य से कॉलेज की स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। आयोजन और संचालन डॉ़ शेफाली अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रो़ किरण साहू, प्रो़ किरण त्रिपाठी, प्रो़ सीमा अग्रवाल, प्रो़ अनुराधा सिंह, डॉ. करुणा आनंद, डॉ. इंदू सिंह राजपूत, डॉ़ प्रीति पांडे, डॉ़ रूपाली गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।