चौबीस दिसंबर को नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय काजीपुरा में सीडीओ आनंद वर्धन को निरीक्षण में कमियां मिली। वहीं शिक्षिकाओं की कमी की बात सामने आई। हेड मास्टर सुचित्रा भारती के 2016 से लगातार जेल से संबंद्ध होने की बात बताए जाने पर सीडीओ ने बीएसए से इसकी रिपोर्ट मांगते हुए इतने लंबे समय से अटैच रखे जाने के बारे में भी बताने को कहा।
सीडीओ की ओर से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद से बीएसए ने इस मामले में एबीएस से ग्रामीण विद्यालयों में तैनात शिक्षिकाओं की सूची मांगी है। इससे उनमें से किसी की तैनाती जेल में पठन पाठन को की जाएगी। बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि एबीएसए से मांगी गई सूची शाम तक मिल जाएंगी, उसके बाद कल तक सूची से उपयुक्त शिक्षिका को जेल से संबंद्ध करने के आदेश कर दिए जाएंगे। वहीं चार साल से तैनात काजीपुर विद्यालय की हेड मास्टर को जेल से विद्यालय के आदेश भी कर दिए जाएंगे।