हरियाली तीज महोत्सव सात को, बनाई रणनीति

नगर मेला कमेटी की बैठक में बिलारी हरियाली तीज महोत्सव सात अगस्त को आयोजित करने का निर्णय...

हरियाली तीज महोत्सव सात को, बनाई रणनीति
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 Aug 2024 04:15 PM
हमें फॉलो करें

नगर मेला कमेटी की बैठक में बिलारी हरियाली तीज महोत्सव सात अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया। मेले की तैयारी पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि नगर मेला कमेटी और सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष मंदिर पौड़ा खेड़ा के प्रांगण में बिलारी हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमें महिलाओं और बच्चों के झूलने का समुचित प्रबंध किया जाता है। मिक्की माउस, छोटे झूले, चाट पकौड़ी, खिलौने आदि की दुकानें भी लगाई जाती हैं। मेले में केवल महिलाओं और बच्चों को ही आमंत्रित करने का निर्णय दोहराया गया। मेले का आरंभ शाम चार बजे होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में आने वाली महिलाओं में श्रृंगार के आधार पर तीन विवाहित महिलाओं और तीन अविवाहित कन्याओं का चयन करके पुरस्कृत किया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि पुरस्कार चयन में कमेटी का निर्णय ही अंतिम एवं मान्य होगा। बैठक में सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान, नगर मेला कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन, दुष्यंत चौहान, याद कुमार डुडेजा, शीलू गुप्ता, विनीता रस्तोगी, रमित लाम्बा, संजय शर्मा, कमल किशोर चुग, सुधीर अग्रवाल, विजेंद्र चंद्रवंशी, शिव कुमार गुप्ता, सुरेश गुप्ता फाइन, आलोक गुप्ता, रनवीर सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें