ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमेहनत ही सफलता का सूत्र: प्रोफेसर रॉय

मेहनत ही सफलता का सूत्र: प्रोफेसर रॉय

आईएफटीएम विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें 1500 विद्यार्थियों को डिग्री अवार्ड की गईं। इनमें पीएचडी की उपाधि पाने वाले से 50 विद्यार्थी भी शामिल हैं। 69...

मेहनत ही सफलता का सूत्र: प्रोफेसर रॉय
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 17 Nov 2018 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आईएफटीएम विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें 1500 विद्यार्थियों को डिग्री अवार्ड की गईं। इनमें पीएचडी की उपाधि पाने वाले से 50 विद्यार्थी भी शामिल हैं। 69 विद्यार्थियों को विशेष योग्यता के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

समारोह के मुख्य अतिथि शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित प्रो एससी दत्ता रॉय रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत से न घबराने की सलाह दी। कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए निरंतर मेहनत करना जरूरी है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राजीव कोठीवाल ने की। कुलपति अशोक के घोष के साथ ही विवि प्रबंध समिति से शंकर सरन कोठीवाल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने सभी दीक्षित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें