ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहैरानी:आधार ने घटा दिए कुत्तों से पीड़ित मरीज़

हैरानी:आधार ने घटा दिए कुत्तों से पीड़ित मरीज़

जिला अस्पताल में 15 दिन पहले लागू की गई एक व्यवस्था का असर साफ दिखाई दिया है। ओपीडी में कुत्तों के काटने से पीड़ित लोगों की संख्या पचास फीसदी तक घट गई है। इन पीड़ितों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने के...

हैरानी:आधार ने घटा दिए कुत्तों से पीड़ित मरीज़
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 30 May 2019 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल में 15 दिन पहले लागू की गई एक व्यवस्था का असर साफ दिखाई दिया है। ओपीडी में कुत्तों के काटने से पीड़ित लोगों की संख्या पचास फीसदी तक घट गई है। इन पीड़ितों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने के लिए आधार दिखाना अनिवार्य कर दिया गया था। एंटी रैबीज वैक्सीन विभाग के काउंसलर तारिक अली ने बताया कि आधार कार्ड नहीं लाने वालों को वैक्सीन लगाने से मना करके आधार के साथ आने को कहा जा रहा है। कांठ, बिलारी आदि सीएचसी से आने वाले पीड़ित कम हो गए हैं। आधार अनिवार्य करने का मकसद पीड़ितों के निवास स्थान को दर्ज करना है। अगर दूसरे प्रदेश या जिले का कोई निवासी यहां कार्य करने या यही बस जाने के चलते वहीं के आधार के साथ पहुंच रहा है तो उसे वैक्सीन लगाने से मना नहीं किया जा रहा है। जिन सीएचसी पीएचसी पर वैक्सीन की सुविधा है उन इलाकों से जिला अस्पताल पहुंच जाने वाले लोगों की संख्या घटने से यहां वैक्सीन के लिए मारामारी की समस्या कम हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें