ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहैकर बेखौफ, फेसबुक आईडी हैक कर मांग रहे रुपए

हैकर बेखौफ, फेसबुक आईडी हैक कर मांग रहे रुपए

लॉक डाउन में साबइर ठग बेखौफ अंदाज में लोगों को चूना लगा रहे हैं। एक के बाद एक फेसबुक आईडी हैक कर रहे हैं। परिचितों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग शिकार बने, जबकि कुछ होने से...

हैकर बेखौफ, फेसबुक आईडी हैक कर मांग रहे रुपए
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 02 Jun 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन में साबइर ठग बेखौफ अंदाज में लोगों को चूना लगा रहे हैं। एक के बाद एक फेसबुक आईडी हैक कर रहे हैं। परिचितों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग शिकार बने, जबकि कुछ होने से बाल-बाल बच गए। विधायक से लेकर ज्वेलरी शोरूम के मैनेजरों को निशाना बनाया गया। किसी भी घटना में पुलिस और साइबर सेल जालसाजों तक नहीं पहुंच सकी। 5 मई को शहर विधायक रितेश गुप्ता के नाम से लोगों को फोन करके रुपयों की डिमांड की गई। बेटे की फीस भरने का हवाला दिया गया। एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर गलशहीद थाने में केस दर्ज किया गया। आज तक ठगों का पता लगाने में पुलिस विफल रही। यह हाल तब है जब विधायक मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिए थे। बसपा नेता गुलाब सिंह की फेसबुक आईडी हैक करके करीबियों से ठगों ने पैसों की डिमांड की। हिंदू कालेज के छात्र नेता, नामचीन ज्वेलरी शोरूम के मैनेजर, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी को भी शिकार बनाया गया। सभी लोगों ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई। एक भी प्रकरण में पुलिस और साइबर सेल जालसाजों तक पहुंच नहीं सकी। सोशल नेटवर्क के प्रयोग के दौरान बरतें यह सावधानी अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड किसी से शेयर न करें।हमेशा पासवर्ड मजबूत बनाएं, जिसमें एल्फावेट, न्यूमैरिक, स्पेशल करेक्टर शामिल हो।अपनी निजी जानकारियां व फोटो पोस्ट करने में सावधानी बरतें।किसी भी अनजान लिंक और मैसेज पर क्लिक करने से बचे।अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप न रखे, लाइव लोकेशन शेयर न करें। स्मार्ट फोन में हमेशा स्क्रीन लाक व पासवर्ड लगाकर रखें।साइबर कैफे में सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग करने के बाद लॉग आउट जरूर करें।साइबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल पर आने वाले अनजान लिंक को क्लिक कर कोई जानकारी न भरें। मॉल, पेट्रोल पंप आदि पर मिलने वाले कूपनों पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर न करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें