ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादजीएसटी ने फीका किया तीज का बाजार

जीएसटी ने फीका किया तीज का बाजार

इस बार जीएसटी ने तीज का बाजार भी फीका कर दिया है। खासकर साड़ी और सूट की दुकानों पर अब तक वो रौनक नहीं बिखरी है जो कि पिछले सालों में तीजोत्सव के वक्त बिखरती थी। बड़े-बड़े शोरूम में पुराने डिजाइनों का...

जीएसटी ने फीका किया तीज का बाजार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 20 Jul 2017 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार जीएसटी ने तीज का बाजार भी फीका कर दिया है। खासकर साड़ी और सूट की दुकानों पर अब तक वो रौनक नहीं बिखरी है जो कि पिछले सालों में तीजोत्सव के वक्त बिखरती थी। बड़े-बड़े शोरूम में पुराने डिजाइनों का स्टॉक भरा है। नई वैरायटी की कमी से भी महिलाएं इस ओर आकर्षित नहीं हो रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि बाहर से माल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस वजह से नई वैरायटी बेहद कम है। इसके अलावा जीएसटी की गाइडलाइन पूरी तरह से क्लीयर नहीं हो पा रही है। इससे भी बाजार बेहद फीका है। यही वजह है कि ग्राहक भी इस बार बेहद कम रुचि दिखा रहे हैं। निधि सारीज के ओनर संजय ने बताया कि तीज-त्योहार पर दुकानदारी का पीक समय होता है। हालांकि इस बार यह बाजार बेहद मंदा है। ग्राहक करीब न के बराबर हैं। जीएसटी का भी सभी व्यापारियों को क्लीयर नहीं है। होलसेल उत्पादन में मंदी चल रही है। माल कहीं से नहीं आ रहा है। राधिका ड्रेसेज के संचालक ने बताया कि बाजार में तभी रौनक रहती है जब नई वैरायटी की भरमार रहती है। इस बार इसकी कमी की वजह से महिला ग्राहकों का रुझान भी काफी कम है। अब तक नहीं मिला जीएसटी नंबर निधि सारीज के संचालक ने बताया कि एप्लाई करने के बाद भी अब तक जीएसटी नंबर नहीं मिला है। यह भी क्लीयर नहीं है कि पुराने स्टॉक को कैसे डील करना है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी छोटे व्यापारियों को ही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें