Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGrand Tiranga Yatra Celebrated on Independence Day in Bilari
बिलारी की भव्य तिरंगा यात्रा में गगनभेदी जयकारों से गूंजा हाईवे

बिलारी की भव्य तिरंगा यात्रा में गगनभेदी जयकारों से गूंजा हाईवे

संक्षेप: Moradabad News - बिलारी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह और तहसीलदार धीरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में, यात्रा में स्थानीय प्रशासन, पुलिसकर्मी, पत्रकार,...

Thu, 14 Aug 2025 07:25 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on

नगर में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की रौनक गुरुवार को देखने को मिली। पूरे देश में चल रही तिरंगा यात्राओं की श्रृंखला में तहसील बिलारी में एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार धीरेश कुमार सिंह के निर्देशन में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में तहसील बिलारी का स्टाफ, बार के अधिवक्ता, थाना बिलारी के पुलिसकर्मी, पत्रकार, स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गुरुवार को तहसील परिसर के बाहर स्थित सेल्फी पॉइंट पर तिरंगा यात्रा में शामिल लोग एकत्रित हुए। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों के बीच यात्रा मुरादाबाद रोड की ओर रवाना हुई। यात्रा के दौरान एसडीएम विनय कुमार सिंह ने देश के शहीदों को नमन करते हुए जोशीले नारे लगाए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पत्रकारों, बच्चों, लेखपालों और पुलिस कर्मियों में आजादी का जोश साफ झलक रहा था। सभी के हाथों में लहराते तिरंगे और "भारत माता की जय" के गगनभेदी जयकारों से हाईवे गूंज उठा।गांधी पार्क से होकर यह यात्रा पुनः तहसील परिसर में आकर समाप्त हुई। जहां आजादी के इस पर्व पर सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। यात्रा के दौरान "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" का संदेश भी दिया गया। तिरंगा यात्रा में नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव, कस्बा लेखपाल मनीष कुमार, राजस्व निरीक्षक अकबर अली, राजीव प्रभाकर, लेखपाल संघ अध्यक्ष शिवकुमार,मंत्री फहीम हुसैन, अधिवक्ताओं में सुनील कुमार, अजय पाल सिंह, आफाक हुसैन, प्रमोद शर्मा,अतुल शर्मा, एसडीएम कार्यालय से पेशकार चांदनी, दिनेश कुमार, उस्मान कौसर, कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम, निजाम, सरताज, शादाब, बिलारी कोतवाली से इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा, सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, कस्बा इंचार्ज अमित कुमार, कांस्टेबल सचिन व मोहित, नोमान जमाल, किसान पब्लिक इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स व सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र, नगर से समाजसेवी संजय सक्सेना, रोहन देव, सामाजिक मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता और भाजपा के अभिषेक जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।