ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादतंबुओं का शहर बना राजकीय कन्या इंटर कॉलेज

तंबुओं का शहर बना राजकीय कन्या इंटर कॉलेज

मुरादाबाद के सुरजननगर क्षेत्र के रामपुर घोगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुक्रवार को समापन हो...

तंबुओं का शहर बना राजकीय कन्या इंटर कॉलेज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 11 Nov 2022 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के सुरजननगर क्षेत्र के रामपुर घोगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इसके अंतिम दिन छात्राओं ने कॉलेज के प्रांगण को तंबुओं का शहर बना दिया। छात्राओं को जिला प्रशिक्षक आकाश दीवार ने प्रशिक्षण दिया। इसमें कई प्रकार की गांठें लगाना, आपात स्थिति में मंकी ब्रिज बनाना, बिना साधनों के खाना बनाना समेत तमाम बिंदु शामिल रहे।

शुक्रवार को ठाकुरद्वारा एसडीएम अजय कुमार गौतम, वरिष्ठ सहायक हिरदेश भटनागर, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सुरजन नगर के प्रधानाचार्य सोमपाल सिंह एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर रिचा पाठक ने इसका निरीक्षण किया। एसडीएम के साथ लेखपाल शशांक चौहान एवं नीतीश चौहान भी रहे। कॉलेज में तंबू लगाने वाली प्रियंका, अर्शिया, भूमिका, अवंतिका, रूपांशी आदि के तंबू एवं कार्यशैली को उप जिलाधिकारी के साथ सभी ने सराहा। कार्यक्रम की समाप्ति पर उप जिलाधिकारी में सभी को संबोधित करते हुए बताया कि आज के दौर में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। आज की नारी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है एवं कुछ क्षेत्रों में तो महिलाएं पुरुषों से बहुत आगे निकल चुकी हैं। कॉलेज के सामने खड़े हुए बिजली के खंभे पर लाइट ने लगी होने पर उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को यहां दो लाइटें लगवाने का आदेश दिया तथा कॉलेज के सामने कूड़े के ढेर की सफाई के बारे में भी जल्दी ही सुधार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में शगुफ्ता परवीन, शिल्पा शर्मा, आंचल परवीन, राघवेंद्र सिंह, कमलेश देवी आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े