Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादGovernment and Non-Government Organizations Commemorate Martyrs with Flag Hoisting and Cultural Programs

आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश के अमर शहीदों की स्मृति में ध्वजारोहण कर देश की एकता अखंडता कायम रखने का संकल्प...

आन-बान-शान से लहराया तिरंगा
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 Aug 2024 09:36 PM
हमें फॉलो करें

विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश के अमर शहीदों की स्मृति में ध्वजारोहण कर देश की एकता अखंडता कायम रखने का संकल्प लिया। नगर पंचायत उमरी कला में चेयरमैन हाजी उस्मान अली ने नगर पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व तिरंगा फहराया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी स्वेतांक सारस्वत सहित सभासद और स्टाफ मौजूद रहा। नगर पंचायत कांठ में नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी प्रियंका सहित सभी सभासद और स्टाफ मौजूद रहा। रहबर ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर सिराजुद्दीन अंसारी ने कॉलेज एवं सब्जी मंडी कांठ में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। डॉ. वीपी शर्मा कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय पर केजे एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष रिक्की शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को याद किया। इस मौके पर महासचिव ओमकार सिंह, संरक्षक संजय यादव एवं अनिल शर्मा, देवेंद्र बिश्नोई, नवदीप शर्मा, शाकिर सैफी, सत्यम वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें