Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGolden Lioness Aryan Club Distributes Refreshing Sherbat in Moradabad
क्लब ने शरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत
Moradabad News - मुरादाबाद में गोल्डन लायनेस आर्यन क्लब ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर शरबत का वितरण किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रति रस्तोगी और सचिव सिमरन कौर ने की। क्लब के सदस्यों ने गर्मी से राहत देने के...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 19 May 2025 08:27 PM

मुरादाबाद। गोल्डन लायनेस आर्यन क्लब ने बुद्धि विहार स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर शरबत वितरण किया। शुभारंभ अध्यक्ष रति रस्तोगी एवं सचिव सिमरन कौर ने ओम की ध्वनि के साथ किया। सदस्यों ने लोगों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलवाई। आयोजन में अध्यक्ष रति रस्तोगी एवं सचिव सिमरन कौर और रेखा पांडे का विशेष सहयोग रहा। फाउंडर सदस्य सुदेश आर्य सहित संध्या सेठ, सारिका अग्रवाल, डा. अनुपमा, भावना जैन आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।