ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादगोकुल सम्मान से नवाजी गईं मेधावी छात्राएं

गोकुल सम्मान से नवाजी गईं मेधावी छात्राएं

गोकुलदास गर्ल्स हिन्दू डिग्री कॉलेज का स्थापना दिवस संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक रायबहादुर गोकुलदास गुजराती के चित्र पर...

गोकुल सम्मान से नवाजी गईं मेधावी छात्राएं
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 20 Jan 2018 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गोकुलदास गर्ल्स हिन्दू डिग्री कॉलेज का स्थापना दिवस संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक रायबहादुर गोकुलदास गुजराती के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ. एससी चौधरी, डॉ. संजय शाह, ललित पोरवाल, जेके शाह आदि शामिल रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजना दास के साथ ही श्रद्धांजलि में समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं प्राचार्या डॉ. अंजना दास ने दीप जलाकर किया। मां शारदा की वंदना महाविद्याालय की छात्राओं ने प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं विवि स्तर पर स्नातक व परास्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं को गोकुल श्री व गोकुल रत्न, गोकुल गौरव, गोकुल प्रतिभा, गोकुल प्रज्ञा, गोकुल यश, गोकुल प्रतिष्ठा आदि सम्मान से नवाजा गया। प्राचार्या डॉ. अंजना दास ने महाविद्यालय में जल्द ही बीकॉम व एमए उर्दू की कक्षाएं शुरू होने की बात कही। कार्यक्रम में पचास से अधिक छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डॉ. शशि सिंह का सहयोग रहा। संचालन मीरा गैरोला व डॉ. गीता परिहार ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें