मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल रविवारको लखनऊ रेल मार्ग का जायजा लेंगे। जीएम का रविवार को मुरादाबाद से शाहजहांपुर रेल रूट के मुआयने का कार्यक्रम है। अवध आसाम एक्सप्रेस से जीएम आएंगे। यहीं से विंडो ट्रेलिंग के जरिए रेलवे ट्रैक व स्टेशनों की साफ सफाई को परखा जाएगा।
जीएम पहली बार मुरादाबाद, लखनऊ रुट का जाएजा लेंगे। जीएम का वाराणसी का जाने का कार्यक्रम है। सालाना मुआयने के चलते जीएम अपने मुआयने की शुरुआत मुरादाबाद से करेंगे। रेल प्रशासन के अनुसार दिल्ली से अवध आसाम से वह आएंगे। मुरादाबाद से ही जीएम का मुआयना शुरु हो जाएगा। विंडो ट्रेलिंग के दौरान जीएम ट्रैक, रेल लाइन और स्टेशनों की साफ सफाई व संरक्षा के विभिन्न पहलुओं को परखेंगे।
रेल प्रशासन के अनुसार जीएम का मुआयना मुरादाबाद से शाहजहांपुर तक होगा। हालांकि इसके बाद जीएम व मुख्यालय के अफसर सोमवार को लखनऊ का मुआयना करेंगे। रविवार की रात स्पेशल ट्रेन से मुख्यालय के अफसर रवाना होंगे। ट्रेन सुबह लखनऊ पहुंचेंगी। शनिवार को डीआरएम समेत तमाम रेल अफसर तैयारी करते रहे।