Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादGIS Survey Objections Resolved in Special Camp 5 92 Lakh Collected
जीआईएस सर्वे : कैंप में पहुंची 41 आपत्तियां, 36 का निस्तारण
गुरुवार को जीआईएस सर्वे की आपत्तियों के निस्तारण के लिए चंद्रनगर और डिप्टी साहब के मंदिर के पास विशेष कैंप का आयोजन किया। इस दौरान 41 आपत्तियां ली गईं, जिनमें से 36 का निस्तारण हुआ। पांच आपत्तियों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 29 Aug 2024 02:54 PM
गुरुवार को जीआईएस सर्वे की आपत्तियों के निस्तारण के लिए चंद्रनगर और डिप्टी साहब के मंदिर के पास विशेष कैंप का आयोजन किया। इस दौरान दोनों स्थानों पर 41 आपत्तियां लेकर लोग कैंप पहुंचे। टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा 36 आपत्तियों का मौके पर निस्तारण किया। पांच का जांच के बाद निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया। कैंप में 592430 रुपये की वसूली भी की गई। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, कर अधीक्षक प्रदीप चौधरी, कर इंस्पेक्टर शुभम चौहान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।