ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादअमरोहा के तिगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मची खलबली

अमरोहा के तिगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मची खलबली

अमरोहा जिले के तिगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र में खलबली मच गई है। बीते दो दिनों में गंगा का जलस्तर तिगरी में 40 सेंटीमीटर बढ़ गया है। पहाड़ों पर बरसात होने से गंगा में डिस्चार्ज बढ़ गया...

अमरोहा के तिगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मची खलबली
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 06 Jul 2017 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा जिले के तिगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र में खलबली मच गई है। बीते दो दिनों में गंगा का जलस्तर तिगरी में 40 सेंटीमीटर बढ़ गया है। पहाड़ों पर बरसात होने से गंगा में डिस्चार्ज बढ़ गया है। गुरूवार सुबह हरिद्वार से 39656 क्यूसेक व बिजनौर बैराज से 34617 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया। जिससे बीते दो दिनों मे तिगरी में गंगा का जलस्तर 199.50 मीटर से बढ़कर 199.90 मीटर पर पहुंच गया। जिससे खादर में खलबली मच गई है और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर खादर क्षेत्र के रहने वालों की धड़कनें तेज हो गई हैं। गंगा में पानी के तेज उफान से घाट पर स्नान करने वालों को भी सर्तकता बरतने की सलाह दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें