मारपीट और फायरिंग में 4 नामजद समेत 19 पर जानलेवा हमले केस दर्ज
कटघर थाना क्षेत्र के इमलाक गांव में दबंगों ने फार्म हाउस में घुसकर तीन लोगों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चार नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।...
कटघर थाना क्षेत्र के गांव इमलाक में दबंगों ने फार्म हाउस में घुसकर उसकी देखदेख करने वाली दो महिला समेत तीन लोगों से मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि यहां से चले जाओ नहीं तो सभी को जान से मार देंगे। मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दंपति समेत चार नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मेरठ के कंकरखेड़ा सैनिक बिहार निवासी आदित्य नागर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कटघर के इमलाक गांव में गाजियाबाद के बलवंत और संकेत तोमर का मकान है, जिसमें उसके साथ दीपक प्रजापति और जायरा देखदेख के लिए रहते हैं। आदित्य नागर के अनुसार 2 अगस्त को सुबह दीपक प्रजापति और जायरा पत्नी इम्तयाज मकान की साफ-सफाई कर रहे थे। आरोप लगाया कि उसी दौरान हबीब, उसकी पत्नी कौसर, भाई फुरकान व नन्हू 10-15 लोगों के साथ लाठी-डंडा और तमंचा लेकर घर में घुस आए। आरोप है कि विरोध करने पर फुरकान ने तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बचा। अन्य आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर दीपक प्रजापति और जायरा को मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में यह कहते हुए आरोपी चले गए कि यह तो अभी झटका है। यदि तुम लोग यहां से घर छोड़कर गए नहीं तो जान से मार देंगे। इस संबंध में एसएचओ मझोला संजय कुमार ने बताया कि तहरीर पर चार नामजद समेत 19 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पैसों के लेन-देन का विवाद सामने आया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।