उधार वापस मांगने पर चाचा-भतीजे को सरिये से पीटा, तीन पर केस
Moradabad News - उधारी के तीस हजार रुपये वापस मांगने पर दबंगों ने चाचा-भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने सरिया से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

उधारी के तीस हजार रुपये वापस मांगने पर दबंगों ने चाचा-भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान सरिया से हमला किया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा लंगड़े की पुलिया निवास अलीमुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा नदीम ने शानू को सामान दिया था, जिसके तीस हजार रुपये बाकी थे। अलीमुद्दीन के अनुसार रविवार शाम करीब सवा सात बजे उसके चाचा नदीम आरोपी शानू के घर पैसे मांगने गए थे। वहां आरोपी शानू ने गाली गलौज शुरू कर दी। सूचना पाकर अलीमुद्दीन पहुंचा तो आरोपियों ने उससे भी विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद शानू, उसके भाई जिशान और बेटे युसूफ ने लाठी-डंडा और सरिया से हमला कर अलीमुद्दीन और उसके चाचा नदीम को घायल कर दिया। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने घर में घुसकर भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।