Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFree Medical Camp by Dr Umar Pasha in Mudia Raja Village
चिकित्सा कैंप लगाकर मरीजों का किया उपचार

चिकित्सा कैंप लगाकर मरीजों का किया उपचार

संक्षेप: Moradabad News - डॉ. उमर पाशा ने मुडिया राजा गांव में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाकर 100 से अधिक मरीजों का उपचार किया। उन्होंने एलर्जी बुखार से ग्रस्त लोगों की मदद की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। सहायक मोहम्मद शोएब,...

Sun, 17 Aug 2025 08:40 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के गांव मुडिया राजा में रुस्तमनगर सहसपुर के डॉ. उमर पाशा ने चिकित्सा कैंप लगाकर मरीजों का निशुल्क उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित की। इस बीच 100 से अधिक मरीज ने परामर्श कर स्वास्थ्य लाभ लिया। मौजूदा समय में एलर्जी बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या ज्यादा थी। डॉ. उमरपाशा ने मरीजों को खान-पांच संबंधी जानकारी भी दी ताकि रोगों से बचा जा सके। सहायक मोहम्मद शोएब, हिशाम रजा, मोहम्मद जैद आदि रहे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।