बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव खाबरी अब्बल निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह संभल में चकबंदी विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। सूचना के बाद हजरत नगर गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
बिलारी के गांव खाबरी अब्बल निवासी 55 वर्षीय जगवीर सिंह प्रजापति चकबंदी विभाग संभल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वह प्रतिदिन बाइक से चकबंदी विभाग संभल से बिलारी आते-जाते थे। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। थाना हजरत नगरगढ़ी क्षेत्र के गांव भूड़ा की मड़ैय्या के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जगबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना हजरतनगर गढ़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मृतक की पत्नी मुन्नी देवी के अलावा चार बेटे मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।