मुरादाबाद। कार्यालय संवादाता
नए साल की सुबह सड़क लाल हो गई। कोहरे ने चार लोगों की जान ले ली। बिजनौर रोड पर छजलैट थाना क्षेत्र में दाढ़ी गांव के पास भीषण सड़क हादसा में बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दस घायल लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा बिजनौर रोड पर तड़के पांच बजे हुआ। चंडीगढ़ से वैन में सवार होकर ईंट भट्ठा मजदूर अपने घर वापस लौट रहे थे। वैन जैसे ही छजलैट थाना क्षेत्र में दाढ़ी गांव के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे कैंटर ने वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मरने वालों में एक महिला, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। महिला झौंडा की मिलक और पुरुष रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव नत्थुवाला का रहने वाले हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में प्रेम प्रकाश नत्थू वाला मजरा शाहबाद रामपुर, सावित्री पत्नी रामप्रसाद झौंडा की मिलक, मूंढापांडे, वंश एक साल पुत्र कुंवरपाल, यश चार पुत्र महीपाल शामिल हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे की खबर पाकर एसडीएम हिमांशु वर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।