चार नए कोरोना केस से जिले में दो हॉटस्पॉट बढ़े
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। सोमवार को चार नए कोरोना संक्रमित सामने आए। ये चारों ही कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल के कर्मचारी हैं। इन नए कोरोना संक्रमितों के चलते जिले में दो...

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। सोमवार को चार नए कोरोना संक्रमित सामने आए। ये चारों ही कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल के कर्मचारी हैं। इन नए कोरोना संक्रमितों के चलते जिले में दो हॉटस्पॉट बढ़ गए।
एसजीपीजीआई, लखनऊ की लैब से सोमवार को चार सैंपलों की पॉजिटिव और 150 सैंपलों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कॉसमॉस अस्पताल में वार्ड ब्वाय के तौर पर कार्यरत चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिवआई। इनमें से एक वार्ड ब्यॉय बुलंदशहर का, एक छजलैट का और दो कांठ क्षेत्र के छज्जूपुरा गांव के रहने वाले हैं। छजलैट और कांठ का छज्जूपुरा इन केसों की वजह से जिले के नए हॉटस्पॉट में शामिल हो गया है। इससे पहले, अस्पताल के दो और वार्ड ब्यॉय कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। कटघर क्षेत्र के रहने वाले एक मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के चलते वार्ड ब्वॉय संक्रमित हुए। इस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के कई कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई। पूर्व में दो वार्ड ब्वॉय पॉजिटिव आए थे।
सोमवार को चार वार्ड ब्वॉय की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। कॉसमॉस अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ.अनुराग अग्रवाल ने एक बार फिर अपना सैंपल कोरोना जांच के लिए दिया। पूर्व में उनके सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं, शनिवार को लिए गए डेढ़ सौ सैंपलों की रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत महसूस की।
