ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकाशीपुर में एटीएम चोरी के प्रयास में ठाकुरद्वारा के चार बदमाश गिरफ्तार

काशीपुर में एटीएम चोरी के प्रयास में ठाकुरद्वारा के चार बदमाश गिरफ्तार

ठाकुरद्वारा। हिन्दुस्तान संवाद पांच दिन पहले एटीएम चोरी के प्रयास के चार आरोपियों को...

काशीपुर में एटीएम चोरी के प्रयास में ठाकुरद्वारा के चार बदमाश गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 01 Oct 2020 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा। हिन्दुस्तान संवाद

पांच दिन पहले एटीएम चोरी के प्रयास के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सरिया, तोड़ा गया सीसीटीवी व अन्य सामान बरामद कर लिया है। बीते 27 सितंबर को उत्तराखंड के काशीपुर की डायल 112 से सूचना मिली कि काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम के ताले काट लिए गए हैं और एटीएम से चोरी का प्रयास किया गया है । बैंक के शाखा प्रबंधक पीयूष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था । घटना के खुलासे को एसपी काशीपुर राजेश भट्ट के निर्देश पर सीओ काशीपुर अक्षय प्रहलाद के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज चेक किए और कई संदिग्धों से पूछताछ की। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खड़कपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास चार लोगों को दबोच लिया। पूछताछ मे उन्होंने अपना नाम ठाकुरद्वारा के खड़कपुर देवीपुरा निवासी गुड्डू पुत्र कल्लू सिंह, संजीव पुत्र भूकन सिंह, यूपी के ठाकुरद्वारा के ग्राम रोशनपुर, थाना भगतपुर निवासी कमल पुत्र रामकिशोर, ग्राम रामूवाला गणेश थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी दीपक पुत्र ऋषि पाल सिंह बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सरिया, टूटा हुआ ताला,एटीएम का सेंटर लॉक, सीसीटीवी कैमरा बरामद किया । पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें