ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादचार सौ केवी ट्रांसमिशन में सीटी से लगी आग

चार सौ केवी ट्रांसमिशन में सीटी से लगी आग

सोमवार देर रात चार सौ केवीए ट्रांसमिशन में एकाएक करंट ट्रांसफार्मर (सीटी)में आग लग गई। इसके चलते कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जानकारी होते ही ट्रांसमिशन के अफसर मौके पर पहुंचे और आपूर्ति...

चार सौ केवी ट्रांसमिशन में  सीटी से लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 26 May 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार देर रात चार सौ केवीए ट्रांसमिशन में एकाएक करंट ट्रांसफार्मर (सीटी)में आग लग गई। इसके चलते कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जानकारी होते ही ट्रांसमिशन के अफसर मौके पर पहुंचे और आपूर्ति को बहाल किया गया। वहीं जले सीटी को हटवाकर नया सीटी को लगवाया गया।

दिल्ली रोड पर रिलायंस पेट्रोल के पास चार सौ केवीए ट्रांसमिशन परिसर में सोमवार देर रात करीब एक बजे एकाएक आग की लपटें उठती दिखी। मंगलवार सुबह ट्रांसमिशन अफसरों से बात की तो स्थिति साफ हो पाई। अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन एसपी सिंह ने बताया कि देर रात काशीपुर को जाने वाली लाइन में लगी सीटी में आग लग गई, जिससे दिक्कत आई। बताया कि सीटी का काम करंट मेजरमेंट करना और लोड अधिक होने पर लाइन को बचाना है। इसकी वजह से सप्लाई में कोई बाधा नहीं हुई। जली सीटी को बदलवाकर दूसरी सीटी की टेस्टिंग कराने के बाद चालू करा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें