पूर्व विधायक की कार में ट्रक ने मारी टक्कर
Moradabad News - पूर्व विधायक जाहिद हुसैन अंसारी बृहस्पतिवार सुबह नमाज पढ़कर कार से घूमने निकले थे। डींगरपुर तिराहा मंदिर के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी। हालांकि, पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई चोट...

पाकबड़ा के डींगरपुर रोड स्थित जुमे के बाजार के पास रहने वाले पूर्व विधायक जाहिद हुसैन अंसारी बृहस्पतिवार की सुबह छ बजे नमाज अदा करने के बाद कार लेकर घूमने के लिए निकले थे। जैसे ही पूर्व विधायक जाहिद हुसैन अंसारी घर से कुछ दूरी पर डींगरपुर तिराहा मंदिर के पास पहुंचे। तभी ट्रक ने पूर्व विधायक जाहिद हुसैन अंसारी की कार में टक्कर मार दी। चालक कार को घसीटता हुआ ले गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक के परिजन और लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। हादसे में पूर्व विधायक बाल बाल बच गए कोई चोट नहीं आई। लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ट्रक और चालक को पड़कर थाने ले आई। चालक ने पूर्व विधायक से माफ़ी मांग ली। उसके बाद दोनों पक्षो में फैसला हो गया। चालक ट्रक लेकर चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।