बड़ी संख्या में कांवड़ियों को कराया भोजन

मोटेश्वर महादेव के मंदिर में रुद्राभिषेक और विशाल भंडारे का आयोजन कर पूर्व प्रधान के परिवार ने कांवड़ियों और भक्तजनों की सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 Aug 2024 08:45 PM
share Share

मोटेश्वर महादेव के मंदिर में रुद्राभिषेक और विशाल भंडारे का आयोजन कर पूर्व प्रधान के परिवार ने कांवड़ियों और भक्तजनों की सेवा की। खैरुल्लापुर के पूर्व प्रधान राजकुमार के परिवार की ओर से मोटेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को रुद्राभिषेक और विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को भोजन कराया। इस दौरान पूर्व प्रधान राजकुमार और उनकी पत्नी सपना देवी ने स्वयं भोजन और जल का प्रबंध करते हुए कांवड़ियों और श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लिया। उधर, रविवार को कोतवाल राजीव चौधरी तथा एसडीएम मणि अरोड़ा और गौरव चौहान जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल, चैयरमैन कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज ने तहसील मंदिर पर कांवड़ियों का तिलककर, पुष्प वर्षा कर जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना किया। कार्यक्रम में लकी चौहान, पंकज कुमार, देवेंद्र सिंह, संजीव चौहान, संतोष चौहान, पंकज चौहान आदि मौजूद रहे।

सावन के तीसरे सोमवार के लिए मंदिरों में तैयारी

ठाकुरद्वारा। सावन के तीसरे सोमवार को शिवभक्त हरिद्वार से लौटकर शिवालयों में गंगाजल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके लिए मंदिरों में सजावट की जा रही है। रविवार को दिनभर भक्त मंदिरों की सजावट और अन्य तैयारियों में जुटे रहे।

मेरी कांवड़ राष्ट्र के नाम लेकर लौटे श्रद्धालु

ठाकुरद्वारा। वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मेरी कांवड़ राष्ट्र के नाम लेकर रविवार की अपराह्न हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौटे। इस दौरान ठाकुरद्वारा नगर में उनका जमकर स्वागत किया गया। नगर भ्रमबल के बाद ठाकुर राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी श्रद्धालु तहसील वाले शिव हनुमान मंदिर पर रात्रि विश्राम के लिए रूक गए, जहां से वह सोमवार को प्राचीन शिव हरी मढ़ी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान उनके समर्थकों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान व्यापारी नेता अनुराग सिंघल, अपर्णा ओद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर अनिरूद्ध चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें