ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादशक्तिशाली इंजन से 118 वैगन लेकर तेज रफ्तार से दौड़ी फूड ग्रेन

शक्तिशाली इंजन से 118 वैगन लेकर तेज रफ्तार से दौड़ी फूड ग्रेन

मुरादाबाद में शक्तिशाली इंजन से 118 वैगनों को लेकर फूडग्रेन मालगाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ी। इस मागाड़ी में 12 हजार हॉर्स पॉवर का इंजन लगा है। मंडल में 118 वैगन को ले जाने वाली फूडग्रेन पहली मालगाड़ी...

शक्तिशाली इंजन से 118 वैगन लेकर तेज रफ्तार से दौड़ी फूड ग्रेन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 08 Jun 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद में शक्तिशाली इंजन से 118 वैगनों को लेकर फूडग्रेन मालगाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ी। इस मागाड़ी में 12 हजार हॉर्स पॉवर का इंजन लगा है। मंडल में 118 वैगन को ले जाने वाली फूडग्रेन पहली मालगाड़ी है। यह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। मुरादाबाद में भारी भरकम लोड ले जाने के लिए ताकतवर इंजन का इस्तेमाल किया गया। अब तक दो इंजनों की मदद से लांग हॉल से केवल 80 से 90 वैगन ही ले जाते रहे हैं। लांग हॉल चलाने का मकसद माल आपूर्ति को समय रहते गंतव्य तक पहुंचाना है। रेलवे ज्यादा हार्स पॉवर के इंजन को ईजाद करने का काम की तैयारी हो रही थी। रेलवे को इसमें कामयाबी मिली। पिछले साल 12 हजार हार्स पॉवर के इंजन का ट्रायल मुरादाबाद रेल मंडल में हुआ था। यह ट्रायल सफल हुआ। इसके बाद इसी हार्स पॉवर से मालगाड़ी को संचालित करने की तैयारी होने लगी। सोमवार को इसी शक्तिशाली इंजन से 118 वैगन लेकर फूड ग्रेन मालगाड़ी दौड़ाई गई। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि फूड ग्रेन मालगाड़ी में शक्तिशाली इंजन लगाकर चलाया गया। सहारनपुर से लखनऊ के लिए चलीं मालगाड़ी से अनाज ले जाया गया है, मालगाड़ी को पूरी स्पीड से ले जाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें