Flood Prevention Measures Proposed for Guru Jambeshwar University Amid Heavy Rain सिंचाई विभाग तैयार करने लगा गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी साइड बंधे का प्रस्ताव , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFlood Prevention Measures Proposed for Guru Jambeshwar University Amid Heavy Rain

सिंचाई विभाग तैयार करने लगा गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी साइड बंधे का प्रस्ताव

Moradabad News - मुरादाबाद में बारिश के कारण गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में जल भराव की समस्या को हल करने के लिए विकास कार्यों की अनुश्रवण समिति की बैठक में बंधे के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सिंचाई विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 28 Sep 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
सिंचाई विभाग तैयार करने लगा गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी साइड बंधे का प्रस्ताव

मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । बारिश में हर साल जल भराव से गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में आने जाने वालों को दुश्वारी नहीं हो यह सुनिश्चित होगा। विकास कार्यों के अनुश्रवण समिति की बैठक के बाद यूनिवर्सिटी साइड बंधे के निर्माण पर प्रस्ताव तैयार किया जाने लगा है। सिंचाई विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में इस बार बारिश बाढ़ की वजह से निर्माण कार्य पिछड़ गया। कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी में पौध रोपण के दौरान मंडलायुक्त से समक्ष मुरादाबाद के जनप्रितिनिधियों ने यह मुद्दा उठाया था।

इसके बाद विकास कार्यों के अनुश्रवण को निगरानी समिति की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने यूनिवर्सिटी साइड एक बंधा बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा था। इस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। इसके पीछे उद्देश्य है कि हर साल इस तरफ जल भराव की स्थिति नहीं बने। बाढ़ और बारिश के चलते यूनिवर्सिटी में जल भराव होने का असर यह भी रहा कि निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। सिंचाई विभाग ने इस प्रस्ताव को तैयार करने के लिए काम शुरू कर दिया है। जल्द ही प्रशासनिक अफसरों की टेबल पर यह प्रस्ताव पहुंचेगा और इसे शासन को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।