ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपांच स्थान पांच रिपोर्टर : कोरोना कहर के बीच खरीदा 70 हजार एमटी गेहूं

पांच स्थान पांच रिपोर्टर : कोरोना कहर के बीच खरीदा 70 हजार एमटी गेहूं

मुरादाबाद। पिछले दो साल से चल रहे कोरोना के कहर के बीच इस सत्तर हजार मीट्रिक टन के आसपास गेहूं खरीद हो गई। यूं तो आज गेहूं खरीद का अंतिम दिन था पर...

पांच स्थान पांच रिपोर्टर : कोरोना कहर के बीच खरीदा 70 हजार एमटी गेहूं
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 15 Jun 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। पिछले दो साल से चल रहे कोरोना के कहर के बीच इस सत्तर हजार मीट्रिक टन के आसपास गेहूं खरीद हो गई। यूं तो आज गेहूं खरीद का अंतिम दिन था पर अब इसे बाइस जून तक बढ़ा दिया गया है। पिछले साल की तुलना में अब तक गेहूं खरीद करीब दस एमटी ज्यादा है। पिछले साल करीब 5999.77 एमटी गेहूं खरीदा गया था। इस साल 69556.41 एमटी गेहूं की खरीद पंद्रह जून तक हुई है। इस साल 16864 किसानों से गेहूं खरीदा गया है। डिप्टी आरएमओ संजीव राय ने बताया कि जिस तरह बीमारी फैली थी उसको देखते हुए काफी अच्छी खरीद हो गई है। इस बार किसानों की संख्या भी ज्यादा है। अब तक 12913 किसानों का 11172.70 लाख रुपया भुगतान कर दिया गया है। 3951 किसानों का भुगतान बाकी है। करीब 81 फीसदी भुगतान कर दिया गया है।

मंडी समिति केंद्र पर हुई चार किसानों से खरीद, दो नहीं पहुंचे

मंडी समिति केंद्र पर कुल छह किसानों को आना था यहां चार किसानों ने तौल करवाई। मंडी समिति में खाद्य विभाग के केंद्र पर प्रभारी अर्चना शर्मा ने बताया कि तिथि बढ़ने से अभी और किसान आने की उम्मीद है। खाद्य विभाग के सभी 7 केंद्रों पर आज 177 एमटी गेहूं खरीद की गई। कुल 7669 एमटी गेहूं खाद्य विभाग के केंद्रों से खरीदा गया।

मंडी के क्रय केंद्र पर 24 एमटी आज की गई खरीद

मंडी समिति विभाग का क्रय केंद्र मंडी समिति में इकलौता है। इस केंद्र पर मंगलवार को 24 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई। यहां अब तक कुल 339.10 एमटी गेहूं खरीदा गया है। यहां कुल 118 किसानों ने अपना गेहूं बेचा है। मंडी समिति में खाद्य विभाग के अलावा यह दूसरा केंद्र है। पर यहां किसानों की पहुंचने की संख्या कम रही है।

ठाकुरद्वारा में एक भी किसान नहीं पहुंचा गेहूं लेकर

पहले से अंतिम तिथि घोषित होने के बाद भी ठाकुरद्वारा केंद्र पर एक भी किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचा। यहां एसएमआई के गोदाम में गेहूं भंडारण व उठान का कार्य चलता रहा। काफी मात्रा में गेहूं यहां जमा है। टिन शेड के नीचे इसे रखा गया है। उप मंडी समिति में क्रय केंद्र पर दिन भर संबंधित विभागीय अधिकारी किसानों का इंतजार करते रहे।

डिलारी में किसानों ने गेहूं बेचा, तीनों केंद्र गुलजार

डिलारी में क्रय केंद्रों पर किसानों ने अपना गेहूं बेचा। यहां सहकारी समिति में अब तक कुल 305 किसान गेहूं बेच चुके हैं। दूसरे सेंटर पर 248 किसानों ने अपना गेहूं बेचा है। सरकड़ा खास के गेहूं क्रय केंद्र पर अब तक 314 किसान अपना गेहूं बेच चुके हैं। तौल प्रभारी ने बताया कि यहां किसानों का अच्छा फ्लो रहा है।

कुंदरकी और कांठ में कोविड के बाद आई तेजी

कांठ गेहूं खरीद केंद्र पर अब तक 45 हजार कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यहां किसानों की आवाजाही अन्य केंद्रों की तुलना में बेहतर रही है। कोरोना के दौर में क्रय केंद्र में सन्नाटा रहा। बीच में यहां किसानों की संख्या कम हो गई थी जो बाद में सामान्य हो गई। कुंदरकी में नौ केंद्रों पर आज एक भी किसान नहीं पहुंचा। यहां खरीद की स्थिति इस साल सामान्य रही। पिछले साल से संख्या कुछ ज्यादा रही।

अब बाइस तक बेचिए गेहूं

मुरादाबाद। पहले गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 15 थी इसे बढ़ा कर 22 जून कर दिया गया है। इससे गेहूं खरीद और ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान बाइस तक अपना गेहूं बेच सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें