ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरामपुर में घर में आग लगने से पांच लाख का सामान खाक

रामपुर में घर में आग लगने से पांच लाख का सामान खाक

रामपुर की स्वार कोतवाली अंतर्गत मिलकदून्दी गांव में बंद कमरे में आग लग गई जिससे 75 हज़ार की नगदी और बेटी के दहेज़ के लिए जुटाया दहेज़ समेत लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जलकर कोयला बन...

रामपुर में घर में आग लगने से पांच लाख का सामान खाक
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 29 Aug 2018 11:57 AM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर। हिन्दुस्तान लाइव

रामपुर की स्वार कोतवाली अंतर्गत मिलकदून्दी गांव में बंद कमरे में आग लग गई जिससे 75 हज़ार की नगदी और बेटी के दहेज़ के लिए जुटाया दहेज़ समेत लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जलकर कोयला बन गई। आग इतनी भीषण थी कि कमरे के छत जलकर ध्वत हो गई। दुर्घटना के समय परिवार बाहर गया हुआ था।स्वार कोतवाली अंतर्गत इस गांव बब्बू खां पुत्र करामत खां का परिवार रहता है। मंगलवार की शाम वह अपनी पत्नी के साथ निकटवर्ती भगवंत नगर गांव गए थे जहां रिश्तेदारी में एक पंचायत थी। वह 20 वर्षीय बेटी रूहम और 18 वर्षीय बेटे अरबाज को गांव में ही मौसी के घर छोड़ गए थे। घर मे ताला लगा था। रात लगभग साढ़े दस बजे पड़ोसी ने उनके घर मे धुंआ निकलते देखा। उसने देखा कि कमरे में आग लग गई है। पड़ोसी ने फोन से बब्बू खां को आग लगने की सूचना दी। इस बीच गांव में जाग हो गई और तमाम लोग मौके पर आ गए।उधर, गृहस्वामी बब्बू खां पत्नी सहित घर पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से घर की बिजली काटी गई। इसके बाद पानी से आग बुझाई लेकिन तब तक कमरे की कच्ची छत जलकर गिर चुकी थी। आग और मलबे में घर का सभी सामान, बेटी के दहेज़ के लिए जुटा सामान और घर मे रखी 75 हज़ार की नगदी स्वाहा हो चुकी थी। गृहस्वामी के मुताबिक लगभग दो तौला सोना भी आग की जद में आ गया है जिसका मलबे में कोई पता नहीं चला है। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। घटना से गृह स्वामी गहरे सदमे में है। ग्रामीणों ने एसडीएम से पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें