हरियाणा से 33 प्रवासियों को लेकर पहुंची पहली बस
पॉलीटेक्निक ट्रांजिट सेंटर बंद किए जाने के बाद सोमवार सुबह से नई व्यवस्था के चलते अब हरियाणा की बसों से आने वाले प्रवासियों को मुरादाबाद डिपो के बस अड्डे से बसों से भेजने की शुरुआत की गई। सुबह से अब...

पॉलीटेक्निक ट्रांजिट सेंटर बंद किए जाने के बाद सोमवार सुबह से नई व्यवस्था के चलते अब हरियाणा की बसों से आने वाले प्रवासियों को मुरादाबाद डिपो के बस अड्डे से बसों से भेजने की शुरुआत की गई। सुबह से अब तक सिर्फ एक बस पहुंची है जिनके प्रवासियों को खाना पानी देकर उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया गया ।
कांठ रोड पर राजकीय पॉलीटेक्निक सेंटर पर हरियाणा से आने वाली बसों के आने में हो रही देरी और प्रशासन व रोडवेज स्टाफ की दिक्कतों को देखते हुए रविवार को बंद करने का फैसला लिया है। इस सेवा को शहर में रोडवेज के पुराने बस अड्डे से शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों के साथ पूर्व की तरह शिफ्टवार ड्यूटी लगा दी गई है । 31 मई तक यह व्यवस्था रात दिन चलेगी। सोमवार को पहले दिन पुराने बस अड्डे पर हरियाणा से एक बस 33 प्रवासियों को लेकर आई। सभी प्रवासियों को बस अड्डे पर उचित दूरी के साथ बिठाकर उनको खाना पानी देकर उनके घरों के लिए रवाना किया गया।
