ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादएसईजेड में जल्द बनेगा फायर स्टेशन

एसईजेड में जल्द बनेगा फायर स्टेशन

मुरादाबाद। एसईजेड में दमकल स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया है। बारह सालों से कछुला चाल से चल रहे प्रोजेक्ट में अब तेज आई है। दमकल विभाग की ओर से एक...

एसईजेड में जल्द बनेगा फायर स्टेशन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 01 Nov 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। एसईजेड में दमकल स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया है। बारह सालों से कछुला चाल से चल रहे प्रोजेक्ट में अब तेज आई है। दमकल विभाग की ओर से एक साल पहले भेजे स्टीमेट पर डीजी फायर ने रिवाइज स्टीमेट मांगा है। विभाग ने 13.09करोड़ का रिवाइज स्टीमेट बनाकर मुख्यालय मंजूरी को भेज दिया है। मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही दमकल स्टेशन के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

2008 में एसईजेड में दमकल स्टेशन बनाने को फाइल चली लेकिन कुछ दिनों काम के बाद फाइल मुख्यालय में कहीं गुम सी हो गई। 2018 में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने एसईजेड में दमकल स्टेशन बनाने की फाइल तैयारकर मुख्यालय भेजा, जिसके बाद से रूक रूक जानकारियां मांगी जाती रही, अभी कुछ समय पहले डीजी फायर ने सीएफओ से एसईजेड में बनने वाले दमकल स्टेशन के निर्माण का स्टीमेट दोबारा रिवाइज करके मांगा,जिस पर सीएफओ ने पिछले स्टीमेट से करीब तीन करोड़ अधिक का स्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेजा है। सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि 67स्क्वायर फिट में 13.09 करोड़ का स्टीमेट भेजा गया है। अब मुख्यालय से बजट मंजूर होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें