ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादआतिशबाजी की चिंगारी से भड़की आग, 17 झुग्गियां जलकर राख

आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की आग, 17 झुग्गियां जलकर राख

दिवाली की आतिशबाजी की एक चिंगारी कटघर थाना क्षेत्र में कोहिनूर तिराहे के पास स्थित झुग्गी-झोंपड़ियों पर गिर गई। इससे लगी भीषण आग में 17 झुग्गियां...

आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की आग, 17 झुग्गियां जलकर राख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 13 Nov 2023 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली की आतिशबाजी की एक चिंगारी कटघर थाना क्षेत्र में कोहिनूर तिराहे के पास स्थित झुग्गी-झोंपड़ियों पर गिर गई। इससे लगी भीषण आग में 17 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आने से एक परचून की दुकान समेत तीन दुकानें भी आ गईं। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड के बाद से झुग्गियों में रहने वाले 17 परिवार के करीब 80-85 लोगों के सामने रहने के साथ ही खाने तक का संकट खड़ा हो गया है।
कटघर थाना क्षेत्र में संभल रोड पर कोहिनूर तिराहे के आगे धर्मकांटा के पास एक खाली प्लाट में कई लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते हैं। पश्चिम बंगाल के ये लोग कबाड़ बीनने का काम करते हैं। वहीं पर एक कबाड़ की दुकान भी है। बताया गया कि रविवार को दिवाली के दिन आतिशबाजी के दौरान देर रात करीब डेढ़ बजे कोई चिंगारी झुग्गियों के बीच एकत्रित कबाड़ पर गिर गई। देखते ही देखते उसमें आग लग गई और आसपास की झुग्गी चपेट में आ गईं। इससे वहां चीखपुकार मच गई। चीखपुकार के बाद झुग्गी में सो रहे लोग उठकर भागने लगे। आगे का रास्ता बंद होने के कारण लोग पीछे के रास्ते से किसी तरह बाहर आए। इसी दौरान वहां झुग्गियों में रखे कुछ सिलेंडर भी फट गए। जिससे आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग का विकराल रूप देख लोगों ने कॉल कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की सूचना एसएसपी तक पहुंच गई। थोड़ी देर में ही कटघर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आग झुग्गियों को जलाने के बाद पास के तीन भवन तक पहुंच गई थी। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में 25 दमकलकर्मी जुटे रहे।

तीन दुकान भी चपेट में आईं

झुग्गियों में लगी आग से आसपास के तीन भवन भी चपेट में आ गए। इनमें से एक में परचून की दुकान चल रही थी। आग से वह भी जल गई। पास ही लकड़ी का टाल और क्रॉकरी की दुकन थी वह भी चपेट में आ गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि आग में फंसे तीन-चार लोगों को समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया।

वर्जन....

देर रात सूचना मिली कि कबाड़ी की दुकान में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर देखा तो बगल की क्रॉकरी की दुकान भी प्रभावित थी। मौके पर तीन-चार व्यक्ति फंसे थे उन्हें निकाल लिया गया। पांच गाड़ियां लगाई गई थीं, जिनकी मदद से 15 गाड़ी पानी डाला गया। दो दर्जन से अधिक फायर फाइटर्स डटे रहे। प्राइवेट संस्थानों से भी एहतियात के तौर पर दमकल की गाड़ियां मंगाई गई थीं।

-केके ओझा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें