Fire Breaks Out in Private Bus on Kashiur-Moradabad Highway Passengers Evacuated चलती बस में लगी आग, यात्रियों में चीख-पुकार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFire Breaks Out in Private Bus on Kashiur-Moradabad Highway Passengers Evacuated

चलती बस में लगी आग, यात्रियों में चीख-पुकार

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर सोमवार शाम एक प्राइवेट बस में आग लग गई। आग लगने से यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने चालक और क्लीनर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 30 Dec 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on
चलती बस में लगी आग, यात्रियों में चीख-पुकार

ठाकुरद्वारा। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर सोमवार शाम प्राइवेट बस में आग लग जाने से यात्रियों में चीखपुकार मच गई और दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस ने बस कि आग बुझाकर बस को कब्जे में लेकर चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। काशीपुर से प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर सोमवार शाम करीब छह बजे ठाकुरद्वारा के लिए चली तो राज्य सीमा पर नैनी पेपर मिलकर निकट जैसे ही बस पहुंची बस में आग लग गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार लगभग 25 यात्री बुरी तरह घबरा गए। चालक ने बस रोक दी और यात्रियों को उतारने के लिए कहकर बस से कूद गया। मौके पर पहुंची सूर्या चौकी पुलिस ने चालक और क्लीनर को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि बस में आग वायरिंग की खराबी की वजह से लगी है। बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।