जमीन के विवाद में मारपीट, चार पर केस दर्ज
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में युवक और उसके मौसा को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया...

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में युवक और उसके मौसा को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव बैजना निवासी मोहम्मद आलिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे वह अपने मौसा छोटे अली के साथ मूंढापांडे के मुनमपुर में अब्दुल वारिस के घर गया था। वहां अब्दुल वारिस के पड़ोसी वाजिद, उसके बेटे फैजान, पत्नी कैसर जहां और मुनाजिर पुत्र फिदा हुसैन गांव सहरिया स्थित जमीन के विवाद को लेकर मोहम्मद आलिम और उसके मौसा छोटे अली को गालियां देने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर सभी ने घर में बंधक बनाकर सरिया और डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। एसओ मूंढापांडे दीपक मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
