ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमंडल में कई बूथों पर ईवीएम खराब, देरी से शुरू हुआ मतदान

मंडल में कई बूथों पर ईवीएम खराब, देरी से शुरू हुआ मतदान

तीसरे चरण के चुनाव में मंडल के अधिकांश इलाकों में बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वोट डालने आए तमाम लोग ईवीएम ठीक होने का इंतजार करते रहे। ईवीएम की खराबी पर...

तीसरे चरण के चुनाव में मंडल के अधिकांश इलाकों में बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वोट डालने आए तमाम लोग ईवीएम ठीक होने का इंतजार करते रहे। ईवीएम की खराबी पर...
1/ 3तीसरे चरण के चुनाव में मंडल के अधिकांश इलाकों में बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वोट डालने आए तमाम लोग ईवीएम ठीक होने का इंतजार करते रहे। ईवीएम की खराबी पर...
तीसरे चरण के चुनाव में मंडल के अधिकांश इलाकों में बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वोट डालने आए तमाम लोग ईवीएम ठीक होने का इंतजार करते रहे। ईवीएम की खराबी पर...
2/ 3तीसरे चरण के चुनाव में मंडल के अधिकांश इलाकों में बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वोट डालने आए तमाम लोग ईवीएम ठीक होने का इंतजार करते रहे। ईवीएम की खराबी पर...
तीसरे चरण के चुनाव में मंडल के अधिकांश इलाकों में बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वोट डालने आए तमाम लोग ईवीएम ठीक होने का इंतजार करते रहे। ईवीएम की खराबी पर...
3/ 3तीसरे चरण के चुनाव में मंडल के अधिकांश इलाकों में बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वोट डालने आए तमाम लोग ईवीएम ठीक होने का इंतजार करते रहे। ईवीएम की खराबी पर...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 23 Apr 2019 08:57 AM
ऐप पर पढ़ें

तीसरे चरण के चुनाव में मंडल के अधिकांश इलाकों में बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वोट डालने आए तमाम लोग ईवीएम ठीक होने का इंतजार करते रहे। ईवीएम की खराबी पर लोगों ने नाराजगी भी जताई।

पोलिंग शुरू होते ही खुली प्रशासन की मुस्तैदी की पोल खुल गई। कई जगह ईवीएम खराब होने से पोलिंग में हुई देरी। सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत आलाधिकारियो ने लिया बूथ का जायजा। मुरादाबाद, रामपुर और संभल के ग्रामीण इलाकों समेत शहरी क्षेत्र में भी कई जगह ईवीएम खराब होने से मतदान देरी से शुरू हो सका।

रामपुर- रामपुर के मिलक तहसील के पिपला शिवनगर गांव में ईवीएम खराबी के कारण सवा घंटे बाद पोलिंग शुरू हो सकी। रामपुर में 165 और 166 पर एजेंट के देरी आने से 21 मिनट देरी से मतदान शुरू हो सका। नगर के पिपला शिवनगर गांव में ईवीएम खराब होने की वजह से वोटरों की लंबी कतार लग गई। सवा आठ बजे तक यहां पोलिंग नहीं शुरू हो सकी। मौके पर मजिस्ट्रेट समेत सीओ एवं आलाधिकारी मौजूद रहे । मिलक खानम के बमना मे पौने आठ बजे तक पोलिंग नहीं शुरू हो सकी। रामपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ईवीएम खराब होने से लोग कतार में परेशान होने रहे। ज्वालानगर के बूथ संख्या 294 पर 15 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान

मुरादाबाद-मुरादाबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ईवीएम खराब होने से मतदान देरी से शुरू हो सका। कुन्दरकी में दो ईवीएम खराब होने से वोटरों को परेशानी का सामना करना पड़ा तो मछरिया में बूथ - 80 ईवीएम दो घंटे बाद चालू हो सकी। बुद्धि विहार स्थित आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में कई ईवीएम के काम न करने से लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। वहीं राजकीय इंटर कालेज में दो ईवीएम खराब होने की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई।

संभल- संभल और चंदौसी के तमाम बूथों पर ईवीएम की खराबी सामने आई। चंदौसी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथों में से 3 बूथों पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई। मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए। एसडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे। चन्दौसी के ग्राम देवरखेड़ा बूथ के कमरा नम्बर 1 पर मशीन सील होने में दिक्कत, 20 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान, निबोरा में भी ईवीएम खराब रही। बूथ नंबर 411 पर मशीन खराब रही। सम्भल के मऊ भूड़ मतदान केंद्र पर नहीं शुरू हो सका मतदान। ईवीएम ने यहां भी दिया धोखा। 315 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब होने से लोग परेशान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें